WANICITY.COM ( वणी सीटी डॉट कॉम )

दुनिया में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर , ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित!

Image

दुनिया में भी नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, मरने वालों का आंकडा 10 हजार के पार, इटली में मरने वालों की संख्या चीन से भी ज्यादा हो गयी है। श्रीलंका में शुक्रवार से 60 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है तो कई और देशों ने कडे कदम उठाए हैं। उधर डब्ल्यूएचओ ने पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ की है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 का फैलाव अब लगभग पूरी दुनिया में हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 168 देशों में कोरोना वायरस पहुँच चुका है। इस वायरस से संक्रमण के कुल मामले ढ़ाई लाख के क़रीब हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 10,000 पार कर गई है। दुनिया भर के देश इस महामारी के फैलाव से चिंतित हैं।

दुनिया के कुल 6 देश ऐसे हैं जहां अभी तक संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें चीन, इटली, ईरान, स्पेन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी शामिल हैं। इटली में मौतों का आंकड़ा चीन से भी आगे बढ़ गया और वहाँ मरने वालों की संख्या 3,400 से भी ज्यादा हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में क्रूज पर 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालाँकि कोरोना संक्रमण का केंद्र रहे चीन के वुहान शहर और आसपास के हुबेई प्रांत में पिछले 2 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया। इस खबर से कोरोनावायरस के खिलाफ जारी वैश्विक संघर्ष को नई उम्मीद मिली है। दक्षिण कोरिया में 87 नए मामले आने के साथ ही कुल 8652 लोग संक्रमित हो चुके हैं। खतरे से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई।

वणी, मारेगाव, झरी परिसरात जाहिरात करायची असल्यास संपर्क 👉 9730292827



share