WANICITY.COM ( वणी सीटी डॉट कॉम )

कोविड-19: बुधवार से शुरू होगा रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट

Image

कोविड-19 को लेकर देश में बुधवार से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट शुरू हो जाएंगे. रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के बाद कोरोना रिपोर्ट बहुत कम समय में आ जाएगी, जो कोरोना को फैलने से रोकने में अहम साबित होगा.

भारत में अभी कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं, इसमें रिपोर्ट आने में करीब 20 से 24 घंटे लगते हैं. इस टेस्ट में व्यक्ति की नाक से सैंपल लिया जाता है.

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट की खास बात यही है कि इसमें जांच के आधे घंटे से 1 घंटे के भीतर ही रिपोर्ट आ जाती है. रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट में उंगलियों से ब्लड सैंपल लिए जा सकेंगे, इसमें कम समय में अधिक लोगों की जांच हो सकेगी.

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट से इस बात का भी पता चल सकेगा कि व्यक्ति वायरस के संक्रमण में आया, तो इसका उस पर कितना प्रभाव पड़ा. इस बात की भी जानकारी मिल सकेगी कि क्या व्यक्ति के शरीर ने एंटीबॉडी बनाया है, जिससे वायरस का प्रभाव कम हुआ हो.

वणी, मारेगाव, झरी परिसरात जाहिरात करायची असल्यास संपर्क 👉 9730292827



share