RPF वरोरा की तत्परता एवं सतर्कता से बची मजदुर की जान
श्रीमान महोदय , आज दिनांक 16/07/21 को वरोरा रेल्वे स्टेशन पर PF नंबर 4 के बाजु मे लुप लाईन नं. GL-1 पर स्थित Balast Cleaning Machine RM80-92U (56612) (BCM मशीन P-Way विभाग की) आज सूबह से उक्त लूप लाईन पर रुकी थी जिसमे मेन्टेनंस का काम करने वाला प्रायव्हेट (ठेकेदारी) मजदुर नाम संजय कुमार उम्र अंदाजानं २० वर्ष पता देवरिया जिला अरहरिया, बिहार उपरोक्त मशीन के ऊपर चढकर कूछ साफसफाई का काम करते समय करिबन 09:25 बजे OHE के संपर्क मे आया एवं हाई व्होल्टेज करंट लगकर मशीन के ऊपर ही गिर गया l बाद आर. पी. एफ. वरोरा की SIPF मानकर मैडम आ. सचिन नागपुरे एवं प्रा. आ. आर. डी. म्हात्रे ने तत्परता एवं सतर्कता दिखाते हुये मशीन मे रखे अग्नी शमन यंत्र निकलवाकर उक्त घायल को लगी आग बुझायी एवं घायल को नींचे प्लॅटफॉर्म पर उतारा l घटना स्थल पर SSE/WRR श्री गुप्ता स्टाफ के साथ घटना स्थल पर उपस्थित हुये l बाद प्रायव्हेट ambulance बुलाकर आ. सचिन नागपुरे घायल को सरकारी हॉस्पिटल वरोरा मे ले गया जहा उसका प्राथमिक इलाज करवाया गया l बाद ऑन ड्युटी डॉक्टर ने उक्त घायल को चंद्रपूर सरकारी हस्पिटल के लिये रेफर किया l बाद घायल को १०८ ambulance नंबर MH14क्ल1104 बुलाकर चंद्रपूर मे सरकारी दवाखाने मे ले जाकर भर्ती कराया जहा उसका अग्रिम इलाज MLC NO. 7148/22830 dated 16/07/2021 (वॉर्ड नं. १२ बेड नं. 7) चल रहा है l घायल की स्थिती फिलहाल ठीक है एवं घायल को डॉक्टर ने इलाज के दौरान 41% जला हुवा पाया l आर. पी. एफ. वरोरा ने घायल को धैर्य/धाडस बंधाते हुये एवं उसकी पुरी देखरेख के साथ हॉस्पिटल बहुत ही शीघ्र समय मे पहुचाया जिससे उसका इलाज सही समय पर होकार उसकी जान बचयी गयी l घायल दूर बिहार का रहणे वाला हैं एवं उसका वरोरा मे कोई भी नहीं है आर. पी. एफ. वरोरा के आ. सचिन नागपुरे ने घायल के घर वालो को घटना की जाणकारी दी एवं घायल की स्थिर स्थिती के बारें मे बताया जीसपर घरवालो ने आर. पी. एफ. के धन्यवाद माने l