WANICITY.COM ( वणी सीटी डॉट कॉम )

एशिया की तुलना में कोरोना वायरस से यूरोप में हुई ज्यादा मौतें

Image

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में हर रोज इस वायरस से जुड़े नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यूरोप, अमेरिका और एशिया इस वायरस से जूझ रहा है।

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों की संख्या एशिया में मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। एएफपी आंकडे के अनुसार यूरोप में कोरोना वायरस से 3,421 लोगों की मौत हुई है जबकि एशिया में 3,384 मौत हुई है।

इस महामारी का शुरूआती केन्द्र बिंदु चीन था। दुनियाभर में इससे 194,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए और 7,873 लोगों की मौत हुई। यूरोप में इटली में सबसे अधिक 2,503 लोगों की मौत हुई है।

वणी, मारेगाव, झरी परिसरात जाहिरात करायची असल्यास संपर्क 👉 9730292827



share