WANICITY.COM ( वणी सीटी डॉट कॉम )

महिलाओं को समर्पित होगा पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

Image

आठ मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी की पहल पर आप और हम सोशल मीडिया पर मिलेंगें देश की संघर्षशील महिलाओं से। हैशटैग SHE INSPIRE US के साथ ऐसी गाथाएं साझा करिये। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर वह अपना अकाउंट महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता हो।

सोमवार रात नौ बजे से पीएम नरेंद्र मोदी के जिस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों से लेकर देश के आम नागरिक तक में कौतूहल फैल गया था उस पर से सस्पेंस का पर्दा हटाया खुद प्रधानमंत्री ने। पीएम मोदी ने मंगलवार दोपहर ट्वीट करके अपने ट्वीट का मतलब विस्तार से बताया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंप दू्ंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।''

पीएम ने ये भी बताया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जो प्रेरणा देने वाली हों तथा उन्होंने लोगों इस प्रकार की महिलाओं की गाथा उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ''क्या आप इस तरह की महिला हैं या आप इसी तरह की किसी प्रेरणास्पद महिला को जानते हैं? हैशटैग शीइन्सपायरअस के साथ ऐसी गाथाएं साझा करिये।''

दरअसल प्रधानमंत्री ने सोमवार को यह ट्वीट कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी थी कि''सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं। आप सभी सभी को पोस्ट करूंगा। पीएम मोदी के इस ट्वीट को बाद में एक घंटे के भीतर करीब 26 हजार बार रिट्वीट किया गया। पीएम के ट्वीट से हलचल इसलिए भी मची कि पीएम मोदी खुद सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और वो उसे लोकतंत्र के लिए बेहद जरुरी बता चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते है। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख, फेसबुक पर चार करोड़ 47 लाख और इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर तीन करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स हैं। मोदी ट्विटर पर पांच करोड़ फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले भारतीय हैं।

महिलाओं से जुड़े मद्दों को अहमियत देने और उनके योगदान को सराहने के मकसद से केंद्र 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस से पहले एक विशेष अभियान भी चला रही है। एक से सात मार्च के बीच चलने वाले इस अभियान में सभी दिवसों के लिए एक विषय रखा गया है। इन विषयों में: शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, महिलाओं का सशक्तिकरण, कौशल और उद्यमिता एवं खेलों में भागीदारी, विशेष परिस्थितियां, ग्रामीण महिलाएं और कृषि एवं शहरी महिलाएं शामिल हैं।

वणी, मारेगाव, झरी परिसरात जाहिरात करायची असल्यास संपर्क 👉 9730292827



share